चैत्र नवरात्रि को लेकर मंन्दिरों में तैयारियां तेज

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर घर और मंन्दिरों में तैयांरियां की जा रहीं हैं। नगर के रामहर्षण कुन्ज सहित बिहारी जू मंन्दिर, बङी मढिया, अर्धकंवारी, देसाईदाई, खेर माता में जहां पुजारी मंदिरों एवं मढियों में साफ -सफाई में जुटकर घट स्थापना की तैयारियों में जुटे हुये हैं। नगर के धर्मपुरा हनुमान मंन्दिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा नगर में भ्रमण करेगी। जो बासन खेरे हनुमान मंन्दिर पहुंचेगी तत्पश्चात थाना परिसर, मैन रोङ, बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार होते हुये हरदौल चौक, रामलीला परिसर, ब्रजपुरिया चौक से होते हुये श्रीराम हर्षण कुन्ज में समापन होगा। नगर के केन नदीं स्थित मिथिला बिहारणी जू सरकार हर्षण कुन्ज के पुजारी तुलसी दास महराज ने बताया की देवी भागवत पुराण में शारदेय नवरात्र का महत्व बहुत ही खास बताया गया है।
Created On :   22 March 2023 2:12 PM IST