- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निबंध...
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न विजेताओं को पुरस्कार वितरित!
डिजिटल डेस्क | नीमच मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा आज़ादी की 75वी वर्षगाठ पर भारत सरकार एव नाबार्ड के निर्देशानुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस उपलक्ष्य में नीमच जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमे जिले के स्कूलों से बंच्चो से “ भारत के विकास में बैंको की भूमिका ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्प्रिंगवुड स्कूल नीमच में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नीमच श्री गुरुप्रसाद एवं विशेष अतिथि जिला अग्रणी बैंक के मैनेजर श्री सुरेशचंद्र यादव तथा स्प्रिंगवुड स्कूल की संचालिका सुश्री चारुलता चौबे, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश गुजेटिया, सीताराम जाजू कॉलेज के प्रोफेसर एनके डबकरा, शाउमावि नीमच प्राचार्य श्री केएल बामनिया एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री संतोष कुमार तिवारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने जिले में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कु.निशा धनगर रामपुरा, द्वितीय स्थान इशिका आचार्य कंजार्डा ,एवं तृतीय स्थान कन्हैयालाल धाकड़ नीमच तथा जूनियर वर्ग प्रथम प्रिया सिंहार मनासा, द्वितीय अंजलि सेन नीमच एवं तृतीय स्थान पर रहे हितेश मालवीय मोरवन को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारी महिपालसिंह जाट, सुनील पाटीदार, जीतेन्द्र मीणा, कुलदीप पाटीदार, खुशबू श्रीवास्तव, गायत्री दशोरा, रोहित जोशी, नीलेश परिहाj, परमानन्द मेघवाल, जया सैनी, अनुष्का अहीर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहा अम्ब एवं सीमा गोस्वामी द्वारा किया गया। आभार मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बघाना के शाखा प्रबंधक अनिल पाठक द्वारा व्यक्त किया गया।
Created On :   23 Sept 2021 3:12 PM IST