- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- वृद्धाश्रम संचालन के लिए स्वंय...
वृद्धाश्रम संचालन के लिए स्वंय सेवी सस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित ऑनलाइन प्रवेश की लाटरी 16 जुलाई को!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिला मुख्यालय पर एक वृद्धाश्रम का संचालन करने के लिए इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाओ से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। स्वयं सेवी संस्थाओ के चयन के लिए रजिस्ट्रार फर्म्स एण्ड सोसायटी से पंजीयन होना, गत 5 वर्ष का सामाजिक क्षैत्र में कार्य का अनुभव,वृद्धाश्रम संचालित करने के लिए जिलास्तरीय संस्थाओं को वरियता दी जायेगी। स्वयंसेवी संस्थाओ के पास स्वयं का अथवा किराये का भवन हो, जिसमें 25 अथवा 50 वृद्ध रहे सके।
यह भवन वृद्धों के लिए अनुकूल हो अर्थात आवागमन की दृष्टि से और पेयजल,सुलभ व्यवस्था,भोजन के लिए पर्यापत स्थल तथा उनके घूमने-फिरने के लिए खुला मैदान,(क्षैत्रफल/कमरे)विभागीय मान्यता प्राप्त संस्था को प्राथमिकता दी जावेगी। इच्छुक संस्थाओ के आवेदन पत्र 15 दिन के अन्दर प्राप्त किए जायेगें।आवेदन पत्र जिला कलेक्टर को पूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किए जायेगें।इस हेतु सेवा शर्ते और आवेदन का प्रारूप जिले के उपसंचालक, सामाजिक न्याय एव निशक्तजन कल्याण विभाग से अथवा आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय म.प्र.भोपाल कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकेगें।
Created On :   6 July 2021 4:43 PM IST