राहुल गांधी माफी मांगने के बाद ही महाराष्ट्र में रखें कदम

Rahul Gandhi should step in Maharashtra only after apologizing
राहुल गांधी माफी मांगने के बाद ही महाराष्ट्र में रखें कदम
नागपुर राहुल गांधी माफी मांगने के बाद ही महाराष्ट्र में रखें कदम

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा व कांग्रेस के बीच बयानों का दौर जारी है। राहुल गांधी महाराष्ट्र दौरे पर आने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि सावरकर मामले पर राहुल गांधी पहले माफी मांगें, उसके बाद ही महाराष्ट्र में कदम रखें। उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि राहुल गांधी को कोई चुनौती देने का प्रयास न करे। हिम्मत है तो कोई उनके बाल को हाथ तो लगाए।

राहुल गांधी की योग्यता नहीं : शुक्रवार को बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन करने के बाद बावनकुले ने संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर का 5 बार अपमान किया। अब भी उन्होंने भूमिका नहीं बदली है। माफी नहीं मांगी है। पहले माफी मांगें, उसके बाद ही महाराष्ट्र में कदम रखें। सावरकर के इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जाता रहा है। सावरकर के बारे में बोलने की राहुल गांधी की योग्यता नहीं है। हिंदू राष्ट्र के संबंध में कांग्रेस के सवाल पर बावनकुले ने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक भारतीय है। हिंदुस्तान ही भारत है। हिंदुस्तानी होने का मतलब हिंदुत्ववादी होना है। शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राऊत के बयानों को लेकर कहा कि सुबह चर्चा में आने के लिए राऊत िनराधार बयानबाजी करते रहते हैं। राऊत के प्रत्येक सवाल का जवाब देना आवश्यक नहीं है। प्रवक्ताओं के जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा के 7 प्रवक्ता नियुक्त हैं।

जैसे को तैसा मिलेगा जवाब
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि देश की संवैधानिक व्यवस्था का पालन करना ही होगा। प्रत्येक नागरिक देश में कहीं भी आ-जा सकता है। राहुल गांधी को कहीं जाने से रोका नहीं जा सकता है। चुनौती भरे लहजे में पटोले ने कहा कि हिम्मत है तो कोई राहुल गांधी के बाल को हाथ लगाए। कांग्रेस हर स्तर पर जैसे को तैसा जवाब देने को तैयार है।
 

Created On :   15 April 2023 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story