चिकन खाने के लिए मांगी एक हफ्ते की छुट्टी

railway employee asked for leave for chicken
चिकन खाने के लिए मांगी एक हफ्ते की छुट्टी
चिकन खाने के लिए मांगी एक हफ्ते की छुट्टी

टीम डिजिटल, कोरबा. नॉनवेज के लिए वर्जित माने जाने वाले सावन के महीने को देखते हुए रेल्वे के एक पोर्टर ने चिकन खाने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी मांगी है. अनुकंपा पर नियुक्त पंकज राज गोंड की इस दिलेरी को देखकर अफसरों ने उसके खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया है.

ग्रेड टीए-2 (पोर्टर) के पद पर कार्यरत रेलकर्मी पंकज राज गोंड़ ने 15 जून को छुट्टी का आवेदन किया है. हालांकि उस वक्त स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन 17 जून को पंकज राज एक और आवेदन लिखकर सोशल मीडिया में डाल दिया, जिसके बाद वह वायरल हो गया. इसमें लिखा है, ‘महोदय से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अगले माह से सावन शुरू हो रहा है. इसलिए घर में चिकन नहीं बनेगा. चिकन नहीं खाया तो शरीर में कमजोरी आ जाएगी और मैं 24 घंटे काम नहीं कर पाऊंगा. अत: महोदय से निवेदन है कि मुझे चिकन खाने के लिए 20 से 27 जून तक छुट्टी देने की कृपा करें, ताकि मैं सात दिन में चिकन खाकर एक महीना कवर कर सकूं.

Created On :   18 Jun 2017 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story