केस वापस लेने और जान से मारने की धमकी देकर मांगी फिरौती
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोर्ट केस और परिसर में होटल चलाने के बदले में चार आरोपियों द्वारा फिरौती और जान से मारने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ है। घटित वाकये से तीन आरोपियों के खिलाफ गणेशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जबकि एक फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार के सामने राजा रेस्टाेरेंट एंड भोजनालय नाम से ताहिर हुसैन मोहम्मद सलिम (35) हंसापुरी निवासी की होटल है। 17 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे के दौरान ताहिर होटल में बैठा था, तभी कुख्यात बदमाश मोहम्मद शकील मोहम्मद अली (25) अपने साथी मोहम्मद रिजवान उर्फ टेडी हसन अंसारी (25) दोनों लोधीपुरा बजेरिया, ऋतिक राजकुमार गौर (26) बजेरिया और फैजान खान उर्फ राजा काल्या (27) आ धमके।
शकील ने ताहिर को धमकाते हुए कहा कि वह अभी अपनी तड़िवारी खत्म करके आया है। ताहिर के भाई शानू ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। यह मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। इस कारण शानू को कोर्ट केस वापस लेने के लिए कहा और परिसर में होटल चलानी है तो उसे 5 हजार रुपए प्रति महीना फिरौती देने के लिए कहा, अन्यथा हत्या करने की धमकी दी। इससे डरे सहमे ताहिर ने आरोपियों को पांच हजार रुपए दे दिए। घटित वाकये की शिकायत िमलते ही प्रकरण की गंभीरता से तत्काल पुलिस सक्रिय हो गई। फैजान को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को िगरफ्तार िकया गया है। बुधवार की दोपहर उन्हें अदालत मंे पेश िकया गया था। फरार फैजान की तलाश जारी है।
Created On :   20 April 2023 12:47 PM IST