- Home
- /
- स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र के लिए...
स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची का 1 अक्टूबर से पुनर्निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चुनाव आयोग ने स्नातकोत्तर व शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार करने के संदर्भ में संशोधित सर्व समावेशक सूचनाएं दी है। उसके अनुसार स्नातकोत्तर व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नए सिरे से मतदाता सूची तैयार करनी है। 1 नवंबर 2022 इस अहर्ता तारीख पर निर्धारित अमरावती व नाशिक संभाग के स्नातकोत्तर व औरंगाबाद, नागपुर व कोकण संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग ने घोषित किया है। मतदाता पंजीयन अधिनियम 1960 की कलम 31 (3) के तहत जाहीर सूचना 1 अक्टूबर को प्रसिध्द की जाएगी। समाचार पत्र के नोटिस की प्रथम पुन:प्रसिध्दि 15 अक्टूबर 2022 को होगी। द्वितीय पुन:प्रसिध्दि 25 अक्टूबर 2022 को नमूना 18 अथवा 19 द्वारा आपत्ति व सुझाव स्वीकारने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2022 तय की गई है। हस्तलिखित तैयार करना व प्रारूप मतदाता सूची की प्रिटिंग 19 नवंबर 2022 को होगी। प्रारूप मतदाता सूची 23 नवंबर 2022 को जारी होगी। उस पर आपत्ति व सुझाव स्वीकारने की समयावधि 23 नवंबर, आपत्ति व सुझावों का निपटारा करने की तारीख व पूरक सूची तैयार करने व प्रिटिंग करने की तारीख 25 दिसंबर 2022 तक तय की गई है। मतदाता सूची की अंतिम घोषणा 30 दिसंबर 2022 को की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश व मार्गदर्शक सूचनाओं पर कड़ाई से पालन करने बाबत सभी संबंधितों को सूचित करने के निर्देश उपायुक्त संजय पवार ने दिए है।
Created On :   30 July 2022 4:41 PM IST