प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत पंजीयन!

Registration under Prime Ministers Micro Food Enterprise Upgradation Scheme!
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत पंजीयन!
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत पंजीयन!

डिजिटल डेस्क - बुरहानपुर आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई अंतर्गत जिला बुरहानपुर में वर्ष 2021-22 हेतु 40 यूनिट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह जानकारी उद्यानीकि उपसंचालक श्री आर.एन.एस.तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि योजना में ‘‘एक जिला-एक उत्पाद‘‘ अंतर्गत केला फसल का चयन हुआ है। इसलिए प्राथमिक तौर पर केले से बनने वाले उत्पाद जैसे केला चिप्स, पाउडर कैण्डी, केला कटाई के उपरांत शेष केले के तने से बनाना फाइबर इत्यादि की छोटी-छोटी यूनिट निर्माण कर अधिक लाभ कमा सकते है।

जिसके लिए शासन की ओर कुल प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 10 लाख) दिया जा रहा है साथ ही जो हितग्राही केला प्रोजेक्ट के अलावा अन्य छोटे-छोटे उद्यम संचालित करना चाहते है या वर्तमान में संचालित उद्यम का जीर्णोद्धार करना चाहते है उन हितग्राहियों को भी योजना में लाभान्वित किया जा सकता है। योजना का लाभ लेने हेतु PMFME.MOFPI.GOV.IN (पीएमएफएमई.एमओएफपीआई.जीओवी.इन) साईट पर पंजीयन करें तथा योजना की जानकारी के लिए उद्यानीकि विभाग से संपर्क कर सकते है।

Created On :   11 Jun 2021 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story