गणेश टेकड़ी स्थित उड़ानपुल के दुकानदारों को 27 तक राहत

Relief till 27 to the shopkeepers of Udaanpul situated in Ganesh Tekdi
गणेश टेकड़ी स्थित उड़ानपुल के दुकानदारों को 27 तक राहत
27 मार्च को सुनवाई गणेश टेकड़ी स्थित उड़ानपुल के दुकानदारों को 27 तक राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने शहर के गणेश टेकड़ी स्थित उड़ानपुल टूटने के कारण विस्थापित होने वाले दुकानदारों की अंतरिम राहत 27 मार्च तक बढ़ा दी है। 27 को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसके बाद ही मनपा इस दिशा में कोई कदम उठा सकेगी। मनपा को यह भी स्पष्ट करना है कि इन दुकानदारों का पुनर्वसन कहां होगा। तब तक हाई कोर्ट ने मनपा के दुकानें खाली करने के आदेश पर रोक लगाई है। रेलवे स्टेशन के सामने बने उड़ानपुल को गिराने की तैयारी बीते कई दिनों चल रही है। याचिकाकर्ता के अनुसार 11 नवंबर 2022 को मनपा उपायुक्त ने दुकानदारों को नोटिस जारी करके एक माह में दुकानें खाली करने का आदेश जारी किया, लेकिन इस संबंध में दायर एक याचिका पर हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि दुकानदारों का पुनर्वसन किए बगैर उन्हें मौजूदा दुकानों से न हटाया जाए। इसी मुद्दे पर हाई कोर्ट को फैसला लेना है।
 

Created On :   25 March 2023 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story