कालोनाईजर रजिस्‍ट्रीकरण का नवीनीकरण आदेश जारी!

Renewal order of colonizer registration issued!
कालोनाईजर रजिस्‍ट्रीकरण का नवीनीकरण आदेश जारी!
नवीनीकरण आदेश जारी! कालोनाईजर रजिस्‍ट्रीकरण का नवीनीकरण आदेश जारी!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा म.प्र.नगरपालिका (कालोनाईजर का रजिस्‍ट्रीकरण निर्बधन) तथा शर्त नियम 1998 के तहत आवेदक डा.रमेश दक निवासी विकास नगर नीमच को पूर्व में जारी कालोनाईजर रजिस्‍ट्रीकरण प्रमाण पत्र का 26 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2026 तक पांच वर्ष की अवधि के लिए पुन: सशर्त नवीनीकरण जारी किया गया है।

इसी तरह आवेदक श्री संजय अरोरा पिता चिमनदास अरोरा न्‍यू उषागंज मनासा को कालोनाईजर के रूप में पांच वर्ष की अवधि के लिए रजिस्‍ट्रीकरण किया गया है।

Created On :   21 Aug 2021 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story