ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डरों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, अधिकारियों को दायित्‍व!

Responsibility to officials to ensure uninterrupted supply of oxygen cylinders!
ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डरों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, अधिकारियों को दायित्‍व!
ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डरों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, अधिकारियों को दायित्‍व!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डर की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चित्‍तौडगढ,रतलाम एवं पीथमपुर से ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डर नीमच त्‍वरित गति से पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दायित्‍व सौपे गए है।

जल संसाधन विभाग नीमच के अनुविभागीय अधिकारी श्री जगदीशचन्‍द्र चौहान (9826819913) को चित्‍तौडगढ से ऑक्सीजन सिलेण्‍डर प्राप्‍त कर जिला चिकित्‍सालय नीमच पहुंचाने का दायित्‍व सौपा गया है।

डीपीसी नीमच श्री पीएस गोयल (9589121614)को रतलाम से आक्‍सीजन सिलेण्‍डर प्राप्त कर जिला चिकित्सालय पंहुचाने एंव उपंसचालक उदयानिकी श्री एनएस कुशवाह (9424467495)को पीथमपुर से ऑक्‍सीजन के सिलेण्‍डर प्राप्त कर त्‍वरित गति से जिला चिकित्‍सालय नीमच पहुंचाने का दायित्‍व सौपा गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

Created On :   20 April 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story