आरटीओ श्री राठौर ने की वाहनों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई 4 वाहनों से 26 हजार रुपए के चालान बनाएं।

RTO Shri Rathore took action against overloading of vehicles and make invoices of Rs 26 thousand from 4 vehicles!
आरटीओ श्री राठौर ने की वाहनों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई 4 वाहनों से 26 हजार रुपए के चालान बनाएं।
आरटीओ श्री राठौर ने की वाहनों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई 4 वाहनों से 26 हजार रुपए के चालान बनाएं।

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी श्री विक्रम सिंह राठौ र द्वारा ओवरलोडिंग के विरुद्ध यात्री वाहनों की आकस्मिक जांच कार्रवाई की गई और ओवरलोडिंग पाए जाने पर 4 वाहनों विरुद्ध कार्रवाई कर ₹26000 की चालानी कार्रवाई की गई और राशि वसूली गई जिला परिवहन अधिकारी श्री राठौर और उनकी टीम ने नीमच में यात्री वाहनों में सवारियों को मास्क का अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दी गई उन्होंने वाहन चालकों और परिचालकों को निर्देशित किया कि बगैर मास्क के सवारियों को ना बिठाए और यदि किसी सवारी के पास मास्क उपलब्ध ना हो तो उन्हें बस में ही मास्क उपलब्ध कराएं।

Created On :   17 April 2021 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story