सकल ब्राह्मण समाज समिति ने कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन में 50 बेड के लिए गद्दे दिए दान!

Sakal Brahmin Samaj Committee donated mattresses for 50 beds in Kovid Care Center Vatsalya Bhavan!
सकल ब्राह्मण समाज समिति ने कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन में 50 बेड के लिए गद्दे दिए दान!
सकल ब्राह्मण समाज समिति ने कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन में 50 बेड के लिए गद्दे दिए दान!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोविड नियंत्रण एवम बचाव के लिए जिला प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे है।

गुरुवार को सकल ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन में 50 बेड के लिए गद्दे दान दिए। जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में कोविड केयर सेंटर पर बेड की उपलब्धता बढाई जा रही है। जिसमें सामाजिक संगठन भी अपने संसाधनों अनुसार मदद कर रहे है।

अब वात्सल्य भवन में कुल 50 बेड की व्यवस्था रहेगी।

ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि श्री शैलेश जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मालवीय से बात कर स्वयं अपने वाहन से गद्दे कोविड सेंटर पर रखवाए।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत, मयंक तिवारी, योगेश पंत,पंकज पारीक,विजय तिवारी एवं चिकित्सा स्टाफ उपस्थिति थे।

Created On :   30 April 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story