रेत से भरे टैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, तीन घायल  

Sand-filled tractor hit the bike, three injured
रेत से भरे टैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, तीन घायल  
अजयगढ रेत से भरे टैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, तीन घायल  

डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। बेलगाम होकर दौड़ते टैक्टर लोगों के जीवन के लिए खतरे की घंटी बन रहे है गुरूवार २४ मार्च को रेत से भरे टैक्टर द्वारा मोटर साइकिल को ठोकर मार दिये जाने से मोटर साइकिल में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को १०८ वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ ले जाकर भर्ती कराया गया। दुर्घटना में घायल पन्ना के पुरूषोत्तम ग्राम निवासी  विनोद तिवारी ने बताया कि वह तथा भगवानदीन तिवारी एवं सत्यपेन्द्र अग्निहोत्री मोटर साइकिल से जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में बालू से भरा ट्रक पन्ना चौकी रोड से जा रहा था तथा टैक्टर चालक द्वारा तेज गति से आगें नंदनपुर रोड की ओर मोड दिया टैक्टर के मोडने से मोटरसाइकिल टकरा गई और वे तीनों लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए है घटित दुर्घटना के बाद टैक्टर सहित भाग गया है।  

Created On :   25 March 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story