- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- किल कोरोना अभियान 3 के तहत सभी...
किल कोरोना अभियान 3 के तहत सभी ग्रामो में हो रही स्क्रीनिंग और उपचार!
डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश सहित नीमच जिले में 7 से 25 मई तक किल कोरोना अभियान- 3 संचालित है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड नियंत्रण और आमजन को कोरोना से बचाव व उपचार के लिए स्वास्थ्य एवं विभाग महिला बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर सर्वे कर रहे है। नीमच के समस्त ग्रामो में पल्स ओक्सिमिटर, थर्मल स्केनिंग से जाँच प्राथमिक दल आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक द्वारा घर-घर सर्वे कर की जा रही है। समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिसिन किट उपलब्ध कराइ गई है, जिससे किसी को कोविड के सामान्य लक्षण होने पर मेडिसिन किट प्रदान की जा रही है । विकासखंड पालसोडा, मनासा, डिकेन के सभी ग्रामो में कार्य योजना अनुसार स्क्रीनिग कार्य ओर सामान्य लक्षण वालो का उपचार जारी है।
शहरी क्षेत्र नीमच में कोविड सहायता केन्द्रों के माध्यम से वार्डो में मॉनिटरिंग दलों द्वारा किसी को कोविड जैसी समस्या होने पर सहायता की जा रही है। फीवर क्लिनिक की जानकरी, मेडिसिन किट सहायता केन्द्रों पर उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने सभी से अपील की है, कि स्वास्थ्य अमला जब स्क्रीनिंग के लिए आये, तो उनका सहयोग करें सही जानकारी दें। पिछले एक दो दिनों से पॉजिटिव केस में कमी आई है, यह हम सभी द्वारा कोरोना कर्फ्यू के पालन करने का नतीजा है। आगे भी शासन की गाइडलाइन अनुसार घर पर रहे और कोई समस्या है, तो नजदीकी फीवर क्लिनिक पर जाँच कराए और उचित उपचार से जल्दी स्वस्थ हो सकते है । बुधवार को सुवाखेडा, जेतपुर, पालराखेडा, आमली भाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवार सर्वे कार्य जारी है।
Created On :   14 May 2021 2:41 PM IST