गुप्त धन निकालने तंत्र-मंत्र प्रकरण दर्ज, 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खेत में गड़े गुप्त धन को खोज निकालने के लिए तांत्रिकों की मंत्र पूजा-पाठ शुरू रहने के दौरान गांव वालों की सतर्कता के चलते हिंगना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 4 आरोपियों को धर-दबोचा। एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी शंकर सावरकर, विठ्ठल सोमनकर, वंदना गटकर (सावली) और बाबा टेंभुलकर (टाकलघाट) को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी संदीप बहादुरे की तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सावंगी देवली परिसर में भोयर के खेत में गुप्त धन होने की अफवाह थी। कई तांत्रिक खेत को देखने आ रहे थे। वह मौके की तलाश में थे। भोयर को अचानक ध्यान में आया कि उसके खेत के आस-पास कुछ अजनबी अक्सर चक्कर मार रहे हैं। भोयर के खेत के बगल में सोनवणे का खेत है। सोनवणे के खेत में रविवार की मध्य रात्रि में कुछ तांत्रिकों द्वारा मंत्र के साथ पूजा-पाठ किए जाने की खबर गांव वालों को मिली। कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
खेत में करीब 5 फीट का गड्ढा खोदकर 5 लोग पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए। पूछताछ करने पर गुप्त धन निकालने के लिए पूजा-पाठ करने की बात सामने आई। उस जगह पर कुमकुम लगा कुछ कटे हुए नींबू फेंके गए थे। कुछ तांत्रिक मंत्रोच्चार कर रहे थे। गांव के लोगों ने हिंगना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शंकर सावरकर, विठ्ठल सोमनकर, बाबा टेंभुलकर और वंदना गटकर को धर-दबोचा। इन आरोपियों का साथी संदीप बहादुरे फरार हो गया। हिंगना पुलिस ने हर्षल सोनवणे की शिकायत पर उक्त चारों आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
Created On :   15 Feb 2023 10:25 AM IST