जपं सीईओ को ज्ञापन सौंप सचिवों ने मांगा १४ दिन का अर्जित अवकाश

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। जनपद पंचायत शाहनगर के पंचायत सचिवों ने पंचायत सेवा भर्ती में किये गये प्रावधान के तहत 14 दिन के अर्जित अवकाश की मांग जनपद पंचायत शाहनगर के सीईओ प्रदीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर की है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से शासन-प्रशासन के सामने अपनी मांग रखना चाहते हैं। सौंपे गए ज्ञापन में मध्यप्रदेश पंचायत सेवा भर्ती नियम का अवलोकन करने एवं पंचायत सचिवों को वर्ष में 14 दिन के अर्जित अवकाश पर रहने का प्रावधान दिया गया है। इस दौरान शाहनगर सचिव कुलभूषण चतुर्वेदी, रैंगवा सचिव नत्थुलाल प्रजापति, बुधरौङ सचिव राजेन्द्र सिंह, खमतरा सचिव कृष्ण प्रताप उपाध्याय, पुरैना सचिव सतीश कुमार दहायत, रामनरेश गर्ग बीजाखेङा सचिव, निर्पत सिंह सचिव शाहपुर खुर्द, राघवेन्द्र यादव प्यासी
शामिल रहे।
Created On :   21 March 2023 1:48 PM IST