शेखर भोयर को इंदौर से किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। विधायक के नाम पर 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए 25 लाख रुपए लेने के मामले मंे अमरावती के शेखर भोयर को नागपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। उन्हें 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हंै। जानकारी के मुताबिक आरटीओ के अधिकारी रवींद्र भोयर का मामला विधान परिषद में न उठाने को लेकर विधायक के नाम पर अमरावती एमआईडीसी महावितरण के तकनीशीयन दिलीप खोडे व शेखर भोयर ने 1 करोड़ रुपए की मांग की थी। जहां बातचीत में 25 लाख रुपए में समझौता हुआ था। वहीं रवींद्र भुयार ने नागपुर के एंटी करप्शन ब्यूरों में शिकायत करने पर 25 लाख रुपए लेते हुए दिलीप खोडे को हिरासत में लिया था, जबकि शेखर भोयर की तलाश नागपुर पुलिस कर रही थी। मंगलवार को नागपुर पुलिस ने शेखर भोयर को इंदौर से गिरफ्तार किया है। उसे 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हंै। वहीं नागपुर पुलिस का एक दल ने अमरावती आकर शेखर भोयर के घर की तलाशी ली। घर से कुछ सामग्री भी जब्त कर पुलिस ने साथ ले जाने की जानकारी मिली है।
Created On :   6 April 2023 1:42 PM IST