- Home
- /
- एक तरफ शिवराज का योगासन, दूसरी ओर...
एक तरफ शिवराज का योगासन, दूसरी ओर किसानों का शवासन

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. मध्यप्रदेश में बुधवार 21 जून को विश्व और देश में तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लालपरेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगासन किया, तो वहीं दूसरी ओर सरकार के विरोध में किसानों ने इंदौर और हरदा समेत कई जिलों में शवासन किया. कांग्रेस पार्टी ने भी इस मौके को भुनाते हुए किसानों का साथ दिया और सरकार के खिलाफ राजधानी में शवासन कर अपना विरोध दर्ज कराया.
प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भोपाल पार्टी दफ्तर के सामने शवासन किया. यादव का आरोप है कि राज्य का किसान बदहाली के दौर से गुजर रहा है. अपना हक मांगने पर उन्हें गोली मार दी जाती है. उन्हें फसलों का सही दाम नहीं मिल पा रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, मगर सरकार लापरवाह बनी हुई है. उन्होंने किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शवासन किया.
बता दें कि राजधानी भोपाल के लालपरेड ग्राउंड में बुधवार को राज्य के मुख्य आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग किया और विभिन्न योग मुद्रा दोहराई. राज्य स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में सीएम ने पहले अपने संबोधन में पहला सुख निरोगी काया को बताते हुए कहा, योग हर व्यक्ति की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए, उस दौरान उन्होंने युवा और बच्चों समेत लोगों से योग नियमित कारने का आव्हान किया.
वहीं बीजेपी कार्यलय में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, कई विधायक और कार्यकर्ताओं ने योगा का किया.
यहां एक क्लिक में देखें एमपी के सभी जिलों में अंतर राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
वहीं इंदौर में किसानों ने शव आसन कर सरकार को अपनी नाराजगी दिखा दी है. भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि योग दिवस के मौके पर लखनऊ के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश और भोपाल, इंदौर, पंजाब और उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन किया जाऐगा. किसान नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर और सड़कों पर शव आसन कर अपना विरोध जताएंगे.
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस की फायरिंग में मारे गए किसानों की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, एम एस स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू किए जाने, फसलों की खरीद निश्चित करने, एमएसपी से कम खरीद करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जैसी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Created On :   21 Jun 2017 3:08 PM IST