श्री चौहान आज किसानो को मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना तहत हितलाभ वितरित करेगें!

Shri Chouhan will distribute the benefits under the Chief Minister Kisan Kalyan Yojana to the farmers today!
श्री चौहान आज किसानो को मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना तहत हितलाभ वितरित करेगें!
श्री चौहान आज किसानो को मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना तहत हितलाभ वितरित करेगें!

डिजिटल डेस्क | नीमच मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज 23 मार्च को मुख्‍यमंत्री किसान कल्याण योजनान्‍तर्गत लगभग 17 लाख किसानों को 340 करोड एवं लगभग 30 लाख किसानों को राहत राशि की द्धितीय किश्‍त के तहत लगभग 1530 करोड रूपये का सिंगल क्लिक से वितरण का राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम मिण्‍टोहॉल भोपाल से किया जा रहा है।(प्रत्‍येक जिले में जिलास्तरीय, ब्‍लॉकस्‍तरीय एवं ग्राम पंचायत स्‍तरीय कार्यक्रम स्‍थानीय स्‍तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थित में दोपहर एक से 2 बजे तक आयोजित होगा। मुख्‍यमंत्री जी के राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम से वेबकास्‍ट लिंक के द्वारा जुडेगें।

इस लिंक, डीडीएमपी चैनल के माध्‍यम से सभी जिले इस कार्यक्रम को देख एवं सुन सकेगें। इस कार्यक्रम में जिला नीमच से अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कायर्क्रम में मुख्‍यमंत्री जी को लाईव सुनने हेतु वेबलिंक (http://webcast.gov.in//cmevenbts) डीडीएम चैनल के माध्‍यम से कायर्क्रम से जुडेगें। इस कार्यक्रम के आयोजन में जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। कायर्क्रम से जुडने हेतु अधिकाधिक हितग्राहियो का www.mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए है। जिला स्‍तरीय कायर्क्रम टाउनहॉल नीमच में आयोजित होगा।

Created On :   23 March 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story