बाढ़ पीड़ितों के लिए केरल पहुंचे सिख वॉलेंटियर्स, स्कूलों में बच्चों को नंगे पैर देख हुए भावुक

Sikh Volunteers reached in kerala for flood victims and childrens help
बाढ़ पीड़ितों के लिए केरल पहुंचे सिख वॉलेंटियर्स, स्कूलों में बच्चों को नंगे पैर देख हुए भावुक
बाढ़ पीड़ितों के लिए केरल पहुंचे सिख वॉलेंटियर्स, स्कूलों में बच्चों को नंगे पैर देख हुए भावुक

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। अतंरराष्ट्रीय संस्था खालसा एड के बाद अकाल पुरख की फौज भी केरल पहुंच चुकी हैं। वयनाड जिले में सिख नौजवानों की संस्था सफाई के अलावा स्कूली बच्चों की मदद कर रही है। वॉलेंटियर्स अपने साथ स्कूली बच्चों से जुड़ी चीजें और दवा लेकर पहुंचे हैं। खास बात है कि राज्य के अंदरूनी हिस्सों में जहां मदद नहीं पहुंच पाती है, उन इलाकों में संस्था के कुछ सदस्य स्थानीय संस्था के साथ मिलकर सेवा कार्यों में जुटे हैं। संस्था के अध्यक्ष और शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक एडवोकेट जसविन्दर सिंह ने बताया कि देशभर से भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जा रही है। लेकिन उनकी संस्था का ध्यान उन बच्चों पर केंद्रित है, जिनकी किताबें-बस्ते और जरूरत की चीजें बाढ़ में बह गई।

 

Created On :   30 Aug 2018 6:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story