जसविन्दर सिंह ने बड़े ही भावुक शब्दों में बताया कि वो अपनी टीम के साथ जब कुछ सरकारी स्कूलों में गए, तो देखा कि वहां बच्चों के पैरों में चप्पलें तक नहीं थी। इसके बाद संस्था ने काफी संख्या में जूते खरीदे, जो स्कूली बच्चों को दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बच्चों को कॉपियां, किताबें, पेन-पेंसिल दिए गए। जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के इस काम में जिले की स्थानीय वयनाड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन से सहियोग मिला है। डब्ल्यूटीओ के सदस्यों ने ना सिर्फ टीम को बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी दी। बल्कि सफाई अभियान में भी खासा योगदान दिया। वॉलेंटियर्स ने मिलकर स्थानीय चर्च के सामने सफाई की। तांकि स्थानीय लोगों को प्रार्थना करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Sikh Volunteers reached in kerala for flood victims and childrens help
दैनिक भास्कर हिंदी: बाढ़ पीड़ितों के लिए केरल पहुंचे सिख वॉलेंटियर्स, स्कूलों में बच्चों को नंगे पैर देख हुए भावुक
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। अतंरराष्ट्रीय संस्था खालसा एड के बाद अकाल पुरख की फौज भी केरल पहुंच चुकी हैं। वयनाड जिले में सिख नौजवानों की संस्था सफाई के अलावा स्कूली बच्चों की मदद कर रही है। वॉलेंटियर्स अपने साथ स्कूली बच्चों से जुड़ी चीजें और दवा लेकर पहुंचे हैं। खास बात है कि राज्य के अंदरूनी हिस्सों में जहां मदद नहीं पहुंच पाती है, उन इलाकों में संस्था के कुछ सदस्य स्थानीय संस्था के साथ मिलकर सेवा कार्यों में जुटे हैं। संस्था के अध्यक्ष और शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक एडवोकेट जसविन्दर सिंह ने बताया कि देशभर से भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जा रही है। लेकिन उनकी संस्था का ध्यान उन बच्चों पर केंद्रित है, जिनकी किताबें-बस्ते और जरूरत की चीजें बाढ़ में बह गई।


अकाल पुरख की फौज के वॉलेंटियर्स अपने साथ दवा भी लेकर पहुंचे। बाढ़ के बाद कई इलाकों में महामारी फैलने का डर बना है, ऐसे में पीड़ियों को छोटी-मोटी तकलीफ से जुड़ी दवा दी जा रही है, जसविन्दर सिंह ने कहा कि वो गुरु नानक साहब का संदेश लेकर सेवा में जुटे हैं। जिस तरह भूख मिटाने के लिए गुरुजी ने लंगर शुरु किया था।

इसी तरह बीमारी से निजाद दिलाने के लिए गुरु जी ने गुरुद्वारों के मध्यम से मेडिकल सेवा भी शुरु की थी। तांकि भूख और बीमारी से किसी की जान न जाए। इसी संदेश को लेकर वॉलेंटियर्स दिन रात सेवा मे जुटे हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहुल, एयर एंबुलेंस के लिए रुके, खुद देर से भरी उड़ान
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल के लिए 700 करोड़ की मदद, UAE बोला- हमने कोई घोषणा नहीं की
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में बाढ़ : इमरान बोले- हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल: बाढ़ से राहत के बाद पुनर्वास तेज, विदेशी मदद पर छिड़ी बहस
दैनिक भास्कर हिंदी: पटना-एर्नाकुलम व तिरूअनंतपुरम एक्सप्रेस से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई दवाईयां