Dev Diwali 2025: 25 लाख दीयों से जगमगाया वाराणसी का नमो घाट, आरती में शामिल हुए 1 लाख से ज्यादा लोग

25 लाख दीयों से जगमगाया वाराणसी का नमो घाट, आरती में शामिल हुए 1 लाख से ज्यादा लोग

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देव दीपावली के मौके पर काशी की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के नमो घाट पहुचे, जहां पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली उत्सव की शुरुआत की। इस दौरान 25 लाख दीये जलाए गए, जिससे पूरा घाट जगमगाया। उत्सव की शुरुआत करने के बाद सीएम ने क्रूज के जरिए 84 घाटों का दीदार किया। इस दौरान गंगा के किनारे जगमगाती रोशनी का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इसके अलावा वाराणसी के कई घाटों पर आतिशबाजी भी की गई।

गाजीपुर में गंगा घाटों पर उमड़ी भारी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गाजीपुर में गंगा घाटों पर देव दिवाली के आयोजन हुए, जिन्हें धूमधाम से मनाया गया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। साथ की घाटों के चारों ओर दीपों की पक्तियां देखने को मिली। श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने दीपदान किया। और भगवान शिव समेत गंगा माता की पूजा-अर्चना की गई। इसी क्रम में कलेक्टर घाट पर विशेष गंगा आरती की गई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

काशी विश्वनाथ धाम में भव्य सजावट और आरती

देव दिवाली के मौके पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। बाबा के दरबार को सजाने के लिए फूलों और रंग बिरंगी रोशनी का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा मंदिर परिसर में दीपों का जलाया गया। इस अवसर पर बाबा के धाम में हजारों भक्त पहुंचे।

देशभक्ति का अद्भुत संगम

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस उत्सव में सेना और एनडीआरएफ के जवान भी शामिल हुए। पूरे घाट का दृश्य राजपथ के जैसा दिखाई दे रहा था। अमर जवान ज्योति की रोशनी से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। इस दौरान महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें 21 बटुक और 42 कन्याओं ने भाग लिया।

बबुआ पांडेय घाट की थीम

बबुआ पांडेय घाट की थीम I Love Kashi रखी गई थी, जिसे 15,000 दीयों से स्थानीय लोगों ने सजाया। इन्ही की आकर्षक रोशनी से यह स्लोगन लिखा गया। इसका मकसद 'आई लव मोहम्मद' नारे के खिलाफ सांस्कृतिक और स्थानीय पहुचान को उजागर करना था।

Created On :   5 Nov 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story