Pune City News: श्री खाटू श्याम बाबा की भक्ति में रंगेगे भक्त, भजन से सराबोर होगी आज की संध्या

श्री खाटू श्याम बाबा की भक्ति में रंगेगे भक्त, भजन से सराबोर होगी आज की संध्या
भजन की मधुर धारा बहेगी

भास्कर न्यूज, पुणे। खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव का समय चल रहा है। राजस्थान स्थित श्याम बाबा के मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। पुणे शहर में भी बाबा के तमाम भक्त हैं। सभी की इच्छा होती है कि वे बाबा के धाम पहुंच कर उनका आशीर्वाद लें। परंतु सभी का भाग्य ऐसा नहीं होता। इसलिए ऐसे भक्त यहीं पुणे में अपने बाबा की पूजा अर्चना कर सकें और दर्शन कर सकें इसे ध्यान में रखते हुए शहर में कई जगहों पर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार 5 नवंबर को गंगाधाम के वर्धमान सांस्कृतिक लांस में खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस समारोह में बाबा की पूजा के साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। खासतौर पर कोलकाता से मशहूर भजन गायक शुभम रूपम, लव अग्रवाल और फाल्गुनी काबरा अपनी सुरीली आवाज में भजन गाएंगी।

- भजन की मधुर धारा बहेगी

बुधवार शाम तीन बजे से यह समारोह शुरू होगा। इसमें पूजा-अर्चना, के साथ ही भजन, कीर्तन का दौर चलेगा। खास बात यह है कि शहर के 51 जोड़े बाबा की आरती करेंगे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाएगा। इसका आयोजन करनेवाले श्री श्याम प्रेमी पुणे के समन्वयक की ओर से बताया गया कि ऐसे लोग जो राजस्थान स्थित बाबा के दरबार में नहीं पहुंच सकते उनके लिए पिछले कुछ वर्षों से ही हम शहर में ऐसा समारोह आयोजन करते आ रहे हैं। जहां पर बाबा के दर्शन के साथ ही उनकी पूजा पाठ भी हो जाती है। साथ ही भजन सुनने का भी मौका मिलता है। श्याम धनी का पावन जन्मोत्सव इस साल भी बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर पुणे में भव्य कीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री श्याम बाबा के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठेगा। संजीव अग्रवाल, सुधीर गोयल, राकेश जगनानी, आनंद अग्रवाल, सुधीर गोयल, मनोज गर्ग, राजकुमार समारिया, गौरव बंसल, निखिल अग्रवाल, विजय गुप्ता, राजेश मित्तल, विनोद गोयल, विनेश अग्रवाल और विनय जगनानी इस समारोह के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।

Created On :   5 Nov 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story