Pune City News: पुणे स्टेशन क्षेत्र के अतिक्रमणों पर मनपा ने की कार्रवाई

पुणे स्टेशन क्षेत्र के अतिक्रमणों पर मनपा ने की कार्रवाई
दोबारा अतिक्रमण किया तो सीधे मुकदमा दर्ज कराने की दी चेतावनी

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे स्टेशन पार्सल गेट क्षेत्र परिसर में बड़ी संख्या में अनाधिकृत व्यवसायीयों ने कब्जा किया हुआ है। इससे यहां आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस संबंध में कई शिकायतें मिलने के बाद पुणे महापालिका के ढोले पाटिल क्षेत्रीय कार्यालय ने स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की और क्षेत्र को खाली कराया। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर यहां दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सीधे मामला दर्ज किया जाएगा।

पुणे स्टेशन पार्सल गेट क्षेत्र में यात्रियों की बड़ी संख्या रहती है। कुछ व्यापारियों ने यहां अवैध रूप से अतिक्रमण कर कुछ दुकानें और व्यवसाय स्थापित कर लिए थे। इससे यहां आने वाले नागरिकों और यात्रीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर मिली शिकायतों के बाद यहाँ के व्यापारियों को बार-बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। नागरिकों की बढ़ती शिकायतों के कारण अब ढोले पाटिल क्षेत्रीय कार्यालय ने कार्रवाई की और यहाँ से अतिक्रमण हटा दिया। इस कार्रवाई के दौरान अधिकृत लाइसेंस धारक जो अधिक जगह का उपयोग कर रहे थे, साथ ही नियम व शर्तों का उल्लंघन करने और अनाधिकृत व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में यातायात विभाग जोन 04 के पुलिस उपायुक्त, बंड गार्डन यातायात विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक, सड़क विभाग के कार्यकारी अभियंता, अतिक्रमण विभाग के अधिकारी मौजुद थे। इस अतिक्रमण कार्रवाई के लिए दो ट्रक, अतिक्रमण निरीक्षक, सहायक अतिरिक्त निरीक्षक, पुलिस और एमएसएफ को तैनात किया गया था। उनके द्वारा की गई कार्रवाई में 1 ठेला, 2 काउंटर, 3 गैस सिलेंडर के साथ-साथ 5 गैस शेगडी, 5 प्लास्टिक टेबल, 12 स्टूल, 3 बेंच और 5 तिरपाल जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी। इस बारे में अतिक्रमण एवं अनाधिकृत निर्माण उन्मूलन विभाग के प्रमुख संदीप खलाटे ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ मनपा का अभियान जारी रहेगा। किसी भी व्यवसायी को अवैध रूप से अतिरिक्त स्थान का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।

Created On :   5 Nov 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story