Pune City News: वैकुंठ चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने की भगवान शिव और विष्णु की आराधना

वैकुंठ चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने की भगवान शिव और विष्णु की आराधना
  • दर्शन के लिए सुबह से ही लगा भक्तों का तांता
  • श्री बालाजी महाराज मंदिर में झूले पर झुलाया गया

भास्कर न्यूज, पुणे। सनातन परंपरा में कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को वैकुंठ चतुर्दशी के तौर पर जाना जाता है। इस दिन भगवान शिव और विष्णु दोनों की ही पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार इस दिन हरि और हर की पूजा करने से साधक के सभी कष्ट महादेव हर लेते हैं। भगवान विष्णु की कृपा से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मंगलवार सुबह से ही मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होने लगे और दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

- श्री बालाजी महाराज मंदिर में झूले पर झुलाया गया

श्री बालाजी महाराज मंदिर को सजाया गया। लाइटिंग की गई। मंदिर के पुजारी व श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को फूलों, दीयों व रंगोली से सजाया गया। फूलों का झूला बनाया गया। भगवान बालाजी, माता लक्ष्मी, माता पद्मावती व श्री गणेश को इसपर बिठा कर भक्तों ने झुलाया।

- गर्भगृह में जाकर भक्तों ने किए प्रभु राम के दर्शन

ऐतिहासिक तुलसीबाग श्रीराम मंदिर में सीधे गर्भगृह में जाकर भक्तों ने प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के दर्शन किए। साल में एक बार वैकुंठ चतुर्दशी को ही यह मौका लोगों को मिलता है। श्री रामजी संस्थान तुलशीबाग की ओर से श्रीराम मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी आकर्षक सजावट और लाइटिंग की गई। संस्थान के कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. रामचंद्र तुलसीबागवाले, ट्रस्टी भरत तुलसीबागवाले, कोटेश्वर तुलसीबागवाले, रामदास तुलसीबागवाले, श्रीपाद तुलसीबागवाले, राघवेंद्र तुलसीबागवाले के साथ पूरा तुलसीबागवाले परिवार शामिल हुआ।

Created On :   5 Nov 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story