क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: रैंकिंग में गिरावट - 173वें से फिसलकर 207वें स्थान पर पहुंची सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, लंदन की एजेंसी करती है मूल्यांकन

रैंकिंग में गिरावट - 173वें से फिसलकर 207वें स्थान पर पहुंची सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, लंदन की एजेंसी करती है मूल्यांकन
  • रैंकिंग का यह मूल्यांकन लंदन की एजेंसी करती है
  • अंतरराष्ट्रीय सहयोग और रोजगार क्षमता जैसे मानकों पर किया जाता है
  • आईआईटी और महाराष्ट्र की अन्य संस्थाएं भी फिसलीं

Pune News. क्यूएस (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग घोषित की गई है, जिसमें सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई है।नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, विश्वविद्यालय 173वें स्थान से फिसलकर 207वें स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले घोषित एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग में भी पुणे यूनिवर्सिटी की स्थिति में गिरावट देखी गई थी, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुसंधान प्रदर्शन पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।

लंदन की एजेंसी करती है मूल्यांकन

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का मूल्यांकन लंदन स्थित QS एजेंसी द्वारा किया जाता है। यह एजेंसी हर साल एशिया की 1500 से अधिक यूनिवर्सिटियों का मूल्यांकन कर सूची जारी करती है। रैंकिंग का निर्धारण शिक्षण गुणवत्ता, अनुसंधान, फैकल्टी-छात्र अनुपात, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और रोजगार क्षमता जैसे मानकों पर किया जाता है।

आईआईटी और महाराष्ट्र की अन्य संस्थाएं भी फिसलीं

रैंकिंग में आईआईटी मुंबई की स्थिति भी प्रभावित हुई है। आईआईटी मुंबई की रैंक 48वें स्थान से घटकर 71वें स्थान पर आ गई है।

पिछले वर्ष आईआईटी दिल्ली ने राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया था, जबकि इस बार वैश्विक रैंकिंग में आईआईटी मुंबई को गिरावट का सामना करना पड़ा है।

महाराष्ट्र की अन्य उच्च शिक्षा संस्थाओं में —

मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपना 245वां स्थान बरकरार रखा है।

इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई की रैंक 336वें से गिरकर 421वें स्थान पर पहुंच गई है।

शैक्षणिक क्षेत्र में चिंता

विशेषज्ञों का कहना है कि इन रैंकिंग्स में लगातार गिरावट यह दर्शाती है कि उच्च शिक्षा संस्थानों को अनुसंधान, नवाचार, और वैश्विक सहयोग पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन अब रैंकिंग सुधार के लिए नई रणनीति तैयार करने पर विचार कर रहे हैं।

Created On :   5 Nov 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story