Pune City News: पेट स्कैन और रेडियो डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी शुरू करेगी महापालिका

पेट स्कैन और रेडियो डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी शुरू करेगी महापालिका
गरीब कैंसर रोगियों के लिए मिलेगी बड़ी राहत

भास्कर न्यूज, पुणे। महापालिका ने शहर के गरीब कैंसर रोगियों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। वर्तमान में पुणे के किसी भी मनपा या सरकारी अस्पताल में पेट (पीईटी) स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। निजी अस्पतालों में पेट स्कैन के लिए लगने वाला शुल्क ज्यादा है। इस कारण कई मरीजों को उचित उपचार मिलना मुश्किल हो जाता है। अब पुणे मनपा ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार पर पीईटी स्कैन और रेडियो डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

शहर में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या देखते हुए इस सुविधा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। पुणे मनपा देश की पहली मनपा होगी जो स्वास्थ्य प्रणाली के माध्यम से पीईटी स्कैन और रेडियो डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला की सुविधा देगी। प्रयोगशाला वसंतदादा पाटिल प्रशिक्षण केंद्र के भवन में स्थापित की जाएगी, जो स्वारगेट स्थित हीराबाग आरोग्य कोठी के बगल में चल रहा है। वहां पैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री लैब, एमआरआई, सीटी स्कैन सहित आधुनिक डायग्नोस्टिक तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को महापालिका आयुक्त नवलकिशोर राम ने परियोजना कार्यान्वयन को लेकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉ. नीना बोराड़े और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वावरे आदि उपस्थित थे।

काफी घट जाएगा इलाज का खर्च

इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ गरीब और जरूरतमंद मरीज़ों को होगा, जिन्हें यह सेवा केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की दरों पर मिलेगी। इससे कैंसर के निदान की लागत काफी हद तक कम हो जाएगी। मनपा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रोजेक्ट दिसंबर-25 अंत तक पूरा होने की संभावना है। पहल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का समय पर निदान हो सकेगा और मरीजों को उचित इलाज मिल सकेगा।

Created On :   5 Nov 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story