Pune City News: दिनदहाड़े 17 वर्षीय नाबालिग की कोयते से हत्या

दिनदहाड़े 17 वर्षीय नाबालिग की कोयते से हत्या
  • बाजीराव रोड की घटना, तीन हमलावर थे
  • बचाने गए दोस्त की अंगुली काटी

भास्कर न्यूज, पुणे। बाजीराव रोड पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात हमलावरों ने कोयते से 17 वर्षीय नाबालिग की कोयते से वार कर हत्या कर दी। घटना में मयंक सोमदत्त खरारे की मौत हो गई। उसका दोस्त अभिजीत संतोष इंगले (18) घायल हुआ है। अभिजीत ने मयंक को बचाने की कोशिश तो हमलावरों ने उस पर भी कोयते से हमला कर दिया, जिसमें उसकी अंगुली कट गई। गंभीर अवस्था में दोनों को मयंक खरारे को हॉस्पिटल में एडमिट किया, जहां डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की जानकारी के अनुसार मयंक दो दोस्तों के साथ दोपहर सवा तीन बजे बाइक से जा रहा था। उसी दौरान महाराणा प्रताप उद्यान के पास ‘दखनी मिसल’ नामक दुकान के सामने तीन अज्ञात हमलावरों ने अचानक उस पर कोयते से वार कर दिए। मयंक के सिर और चेहरे पर वार किए गए, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। हमलावरों ने चेहरे पर मास्क लगाए थे और वारदात के तुरंत बाद वे मौके से फरार हो गए। घायल अभिजीत गरवारे कॉलेज में 12वीं का छात्र है।

घटना की जानकारी मिलते ही खड़क पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी गई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों की पहचान में जुटी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि हत्या के पीछे पुराना विवाद हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

नागरिकों में दहशत

बाजीराव रोड जैसी भीड़भरे इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से नागरिकों में दहशत है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। दो दिन पहले ही कोंढवा इलाके में रिक्शा चालक गणेश काले की हत्या हुई थी। अब शहर के मध्यवर्ती इलाके में मयंक खरारे की हत्या से पुलिस पर फिर सवाल उठ रहे हैं। लगातार दूसरे हत्याकांड ने शहर के कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Created On :   5 Nov 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story