कोविड टीकाकरण में अब तक 8 लाख 38 हजार 804 प्रथम डोज लगाए गए एक लाख 76 हजार 88 द्वितीय डोज लगाए गए!

कोविड टीकाकरण में अब तक 8 लाख 38 हजार 804 प्रथम डोज लगाए गए एक लाख 76 हजार 88 द्वितीय डोज लगाए गए!
कोविड टीकाकरण कोविड टीकाकरण में अब तक 8 लाख 38 हजार 804 प्रथम डोज लगाए गए एक लाख 76 हजार 88 द्वितीय डोज लगाए गए!

डिजिटल डेस्क | बैतूल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 5 सितंबर तक हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 519695, द्वितीय डोज 45080, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 197174, द्वितीय डोज 73176 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 106759, द्वितीय डोज 45262, इस प्रकार कुल प्रथम डोज 838804 एवं द्वितीय डोज कुल176088 लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगवाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है।

आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उसका जारी रहना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डीज लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर शीघ्र पहुँचें तथा स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें।

Created On :   7 Sept 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story