- Home
- /
- जाति प्रमाणपत्र प्रदान करने विजाभज...
जाति प्रमाणपत्र प्रदान करने विजाभज वर्ग के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भराडी, बंजारा और विविध विमुक्त जाति व भटकी जनजाति (विजाभज) के समाजबंधुओं को जाति प्रमाण-पत्र दिलाने के लिए शिविर लिए जाएं और उन्हें तत्काल जाति प्रमाण-पत्र दिलाने के आदेश महाराष्ट्र विधानमंडल विजाभज कल्याण समिति ने दिए है। समिति ने शेंदोला, मोझरी की शाला-छात्रावास की जांच के साथ ही मालेगांव और दिवानखेड के कस्बों का दौरा किया। समिति प्रमुख विधायक शांताराम मोरे, विधायक बलवंत वानखडे, अवर सचिव मंगेश पिसाल, विनोद राठोड, उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर, तहसीलदार वैभव फरतारे, गटविकास अधिकारी चेतन जाधव, समाजकल्याण उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त माया केदार आदि उपस्थित थे। समिति द्वारा सबसे पहले सरकारी विश्रामगृह में अधिकारियों के साथ चर्चा कर विविध विषयों का जायजा लिया गया। इस समय जिलाधिकारी पवनीत कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल, उपजिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले सहित विविध विभागप्रमुख उपस्थित थे। जायजा लेने के बाद समिति के सदस्यों ने शेंदोला के राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज प्राथमिक, तथा माध्यमिक आश्रमशाला को भेंट दी। विद्यार्थियों की निवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, स्वच्छता गृह की जांच की। पश्चात समिति सदस्य एवं मान्यवरों ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज समाधिस्थल के दर्शन किए और गुरुकुंज आश्रम को भेंट दी।
Created On :   19 May 2022 1:28 PM IST