रेसिपी: अपने हाथों के बने चूरमा लड्डुओं से कराएं भगवान गणेश का मुंह मीठा, खूब आशीर्वाद मिलेगा

  • गणेश चतुर्थी के लिए बनाएं मिठाई
  • भगवान गणेश को लगाएं चूरमा लड्डुओं का भोग
  • मीठा बनाने की रेसिपी बेहद आसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी पर ज्यादातर लोग बाजार से मिठाई लेकर आएंगे। लेकिन आज चाहें तो इस बार अपने हाथों से मीठा बना सकते हैं। रेसिपी की तो चिंता ही मत करिए। हम आपके लिए चूरमा लड्डू बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये बड़ी जल्द बन जाते हैं। साथ ही साथ स्वाद में भी बेस्ट होते हैं। बच्चों के साथ बड़े भी इन लड्डुओं को खाना बेहद पसंद करते हैं। तो चलिए जानते हैं भगवान गणेश के लिए चूरमा के लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

चूरमा लड्डू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा - 1 कटोरी/200-250 ग्राम

पीली सूजी (पीली सूजी/रवा) - 1 कटोरी/300 ग्राम

घी - 1/4 कप

दूध - 1 लीटर

गुनगुना पानी (गुनगुना पानी) - कुछ

रॉक कैंडी/मिश्री (मिश्री) - 350-400 ग्राम

इलायची (इलायची) - 5-6 टुकड़े

काजू - कुछ

बादाम - 8-10 टुकड़े

पिस्ता - कुछ

घी - 1/4 कप

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   26 Aug 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story