रेसिपी: ठंड में कुछ तीखा और स्वादिष्ट खाने का है मन? घर पर ही बनाएं मार्केट जैसे चिली गार्लिक नूडल्स, खाकर आ जाएगा आनंद!

ठंड के मौसम में तीखा खाने का मन है तो आज हम आपके लिए चिली गार्लिक नूडल्स की आसान रेसिपी लेकर आए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में हमेशा ही कुछ अच्छा खाने का मन होता है। अगर आपको कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने की क्रेविंग हो रही है तो आज हम आपके लिए एक शानदार डिश लेकर आए हैं। आज हम आपके लिए चिली गार्लिक नूडल्स बनाने की एक शानदार और बहुत ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप घर पर ही मार्केट जैसे चिली गार्लिक नूडल्स आराम से बना पाएंगे। एक बार इन नूडल्स को ट्राई कर लिया तो फिर बाहर के नूडल्स खाने का मन ही नहीं करेगा। तो चलिए चिली गार्लिक नूडल्स बनाने की आसान और बहुत ही शानदार रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।

चिली गार्लिक नूडल्स बनाने के लिए सामग्री

Boil noodles - उबले नूडल्स

Cabbage - पत्ता गोभी

Sprouts - अंकुरित फलियां

Bell peppers - शिमला मिर्च

Green capsicum - हरी शिमला मिर्च

Onion - प्याज

Spring onion - स्प्रिंग अनियन

Carrot - गाजर

Garlic - लहसुन

Green chilli - हरी मिर्च

Salt - नमक

Veg aromat powder - वेज एरोमेट पाउडर

Chilli oil - मिर्च का तेल

Light soya sauce - हल्का सोया सॉस

वीडियो क्रेडिट- Cook With Arbin

Created On :   21 Nov 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story