भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से संपन्न हुई एक दिवसीय कार्यशाला में युवाओं को अग्निवीर की शैक्षणिक योग्यता, उम्र, शारीरिक मापदण्ड और प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय वायु सेना कार्यालय भोपाल से उपस्थित हुए सार्जेेंट संदीप कुमार एवं कार्पोरल एम.के. बिष्ट और सोवन जाना द्वारा अग्निवीर भर्ती की नई प्रक्रिया सहित डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग व आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलने वाले अवसरों की जानकारी से भी अवगत कराया गया। कार्यशाला में लगभग 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा अग्निवीर योजना से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान कर आगामी 31 मार्च तक अग्निवीर योजना में अधिकाधिक पंजीयन कराने का आग्रह किया गया। कार्यशाला में प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी, जिला रोजगार अधिकारी राजेश पटेल सहित विभागाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव, एन.सी. मिस्त्री, राकेश द्विवेदी, देवव्रत चतुर्वेदी, हरीश पाठक व आर.के. खरे भी उपस्थित रहे।
Created On :   21 March 2023 12:52 PM IST