सुको ने दिए खापर्डे बाड़ा ढहाने के आदेश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, सहयोगी न्यायमूर्ति नरसिम्हा व जे.डी. पारडीवाल की पीठ ने सुनवाई में अमरावती शहर के हदयस्थल समझे जानेवाले राजकमल चौक पर स्थित जर्जर खापर्डे बाड़े को गिराने के आदेश दिए हैं। इस कारण 100 साल पुराना खापर्डे बाड़ा गिराने का मार्ग अब आसान हो गया है। उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को प्रभात टॉकिज के पास स्थित जर्जर राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से पांच लोगों की मृत्यु के बाद मनपा ने शहर के कुछ जर्जर इमारतें गिराई गई थी। जबकि राजकमल चाैक पर स्थित खापर्डे बाड़े का मामला सुप्रीम कोर्ट में न्यायप्रविष्ठ रहने से न्यायालय में शपथपत्र दािखल कर बाड़ा काफी जर्जर होने से उसे गिराने की अनुमति मांगी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने जर्जर खापर्डे बाड़ा गिराने के आदेश मनपा को दिए हैं।
आदेश देते समय किराएदार व बाड़ा मालिक के बीच चल रहे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू रहेगी। यह भी स्पष्ट किया है। शिवाजी जयंती के बाद बैिरकेट्स लगाने की तैयारी थी : शुक्रवार, 10 मार्च को नेहरू मैदान से शिवाजी जयंती पर रैली जब राजकमल चौराहे पर पहुंची तो आतिशबाजी की एक चिंगारी खापर्डे बाड़े के स्लैब पर गिरने से बाड़े की छत पर घास में आग लग गई थी। घटना के समय घबराकर लोग जर्जर बाडे की दिशा में भागे थे। उसके बाद मनपा के राजापेठ जोन ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने तक जनहित में बाड़े के जर्जर हिस्से के पास बैरिकेटिंग करने का प्रस्ताव तैयार दिया था। यह प्रस्ताव निगमायुक्त के टेबल पर विचाराधीन रहते समय ही सोमवार को हाईकोर्ट ने बाड़ा गिराने के निर्देश दिए।
Created On :   21 March 2023 3:15 PM IST












