- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- प्रशासन के जांच दल द्वारा की गई...
प्रशासन के जांच दल द्वारा की गई आकस्मिक जांच सात लाख रूपये से अधिक का बायोडीजल जप्त!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में बायोडीजल के अवैध परिवहन, भण्डारण, विक्रय एवं मिलावट के विरूद्ध चल रही कार्यवाही के तहत प्राप्त सूचना शिकायत पर गुरूवार को कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल के निर्देशन में खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आरएन दिवाकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय निनामा एवं नायब तहसीलदार सुश्री पिंकी साठे के सयुक्त जांच दल द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर वाहन क्रमांक MP44-GA-4401 बोलेरों पिकअप की जांच प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच पर की गई।
जॉच दौरान वाहन चालक, मालिक श्री ऋषि पिता सुभाष मोड निवासी नीमच से पुछताछ की गयी, जिसमें उनके द्वारा उक्त वाहन का उपयोग बायोडीजल के परिवहन, भण्डारण करने में किया जाना स्वीकार किया गया एवं मौके पर बायोडीजल से संबंधित कोई भी दस्तावेज/बिल उपलब्ध नहीं कराये जाने से उक्त वाहन, उसके टैंक में डिलेवरी मोटर मय नोजल एवं टैंक में 50 लीटर बायोडीजल कुल लगभग कीमत सात लाख चौवन हजार रूपये, मौके से जप्त कर, थाना प्रभारी थाना केंट नीमच की अभिरक्षा में दिया गया है। संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं में प्रकरण पंजीकृत कर जाच प्रतिवेदन कलेक्टर नीमच को आगामी कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
Created On :   13 Nov 2021 4:11 PM IST