दवलामेटी ग्रापं के अब आठ सदस्यों पर लटकी तलवार
डिजिटल डेस्क, वाड़ी(नागपुर)। 17 सदस्यीय दवलामेटी ग्राम पंचायत के 5 सदस्य अपात्र होने के बाद अब और 8 सदस्यों द्वारा अविश्वास जताया गया है। इन आठ सदस्यों को निष्कासित करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। यदि यह सदस्य निष्कासित होते हैं, तो ग्राम पंचायत में केवल 4 ही सदस्य बचेंगे। बता दें कि, दवलामेटी ग्राम पंचायत की सरपंच रीता उमरेडकर व उपसरपंच प्रशांत केवटे पर विश्व महिला दिवस पर 12 सदस्यों के उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। सरपंच-उपसरपंच के खिलाफ 9 विरुद्ध 3 से अविश्वास पारित हुआ। इस मामले में सरपंच रीता उमरेडकर नेकोर्ट की शरण ली है। अब 8 सदस्य अपात्र घोषित होते हैं, तो पूरी पंचायत खाली हो जाएगी। जिलाधिकारी से जैसे 5 सदस्यों के बारे में निर्णय दिया गया, वैसा इन 8 सदस्यों पर ही निर्णय देने की मांग ग्रामवासियों ने की है।
अपात्र घोषित करने की मांग इसलिए
जिलाधिकारी विपिन इटनकर को ग्रामवासियों ने पत्र देकर उनके संज्ञान में लाया है कि, दावालामेटी ग्राम पंचायत सदस्य साधना छत्रपति शेंद्रे, दवलामेटी हेटी वार्ड नं.-2 को तीन बच्चे हैं, जबकि ग्रापं सदस्य गजानन रमेकर, सतीश खोब्रागड़े, छाया खिलारे, रश्मि पाटिल, शीतल वानखेड़े ने गृह कर का देय तिथि के 90 दिनों के भीतर भुगतान नहीं किया है। इसी प्रकार सदस्य शकुंतला अभ्यंकर और अर्चना चौधरी अतिक्रमण की जगह पर रहते हैं। ऐसे में यह सभी सदस्य दोषी हैं। मुंबई ग्राम पंचायत अधिनियम के तहत सभी की जांच कर सभी को अपात्र घोषित करने की मांग ग्रामवासियों ने की है।
यह है मामला
ग्राम पंचायत के 5 सदस्यों को अपात्र करने के बाद तहसीलदार ने चुनाव करना था, लेकिन चुनाव के पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। 17 सदस्यीय पंचायत में 12 सदस्यों पर अविश्वास लाना कुछ हजम नहीं हुई। एक सदस्य सिद्धार्थ ढोके को 6 तारीख को स्टे मिला, लेकिन बड़े मंत्रियों के हस्तेक्षप के चलते आयुक्त द्वारा 8 मार्च को सुबह स्टे रद्द करने का आरोप सरपंच रीता उमरेडकर ने लगाया है।
सरपंच-उपसरपंच कोर्ट की शरण में
अविश्वास के बाद सरपंच रीता उमरेडकर, उपसरपंच प्रशांत केवटे ने बताया कि, अविश्वास मत के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बताया कि, सरपंच, उपसरपंच चुनाव जल्द कराने के लिए राजनीतिक दबाव आ रहा है। दबाव में तहसीलदार को चुनाव नही लेना चाहिए। कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव कराना चाहिए। इस संदर्भ में तहसीलदार आशीष वानखड़े को फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
ग्राम पंचायत पर प्रशासक
अविश्वास के बाद दवलामेटी पंचायत पर विस्तार अधिकारी गजानन चव्हाण प्रशासक है। पंचायत में बॉडी नहीं होने से अब गांव के विकास के प्रस्ताव नहीं ले सकेंगे। दवलामेटी ग्राम पंचायत 30 हजार आबादी वाली बड़ी पंचायत है।य हां पर लोगों को रोजाना पंचायत से काम पड़ता है। अब यहां रोजाना प्रशासक को बैठना अनिवार्य है। ग्रामविकास अधिकारी शिवाजी नागरगोजे अब गांव की समस्याओं को निपटाएंगे।
सदस्यों के लिए अलग नियम है
घर कर समय पर अदा किया है। सदस्यों के लिए कुछ अलग नियम है। ग्रामसेवक ने प्रस्ताव लाकर सभी सदस्यों को जानकारी देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे नोटिस आया है, जवाब दूंगा। -गजानन रामेकर, ग्रापं सदस्य
जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है
सदस्यों के लिए अलग से कोई नियम नहीं है। सभी लोगों के साथ सदस्यों को भी डिमांड बिल भेजे थे। जिन सदस्यों के खिलाफ फरवरी में जिलाधिकारी को शिकायत की गई, उसकी रिपोर्ट हमने भेजी है। निर्णय आने तक अब कुछ बोल नहीं सकते। फिलहाल पंचायत पर प्रशासक है। -शिवाजी नागरगोजे, ग्रामविकास अधिकारी, ग्राम पंचयत दवलामेटी
Created On :   29 March 2023 11:55 AM IST