धोखाधड़ी करनेवाले नर्सिंग कॉलेज प्रशासन पर करें कार्रवाई

Take action against fraudulent nursing college administration
धोखाधड़ी करनेवाले नर्सिंग कॉलेज प्रशासन पर करें कार्रवाई
भीम टाइगर सेना ने उपमुख्यमंत्री को भिजवाया ज्ञापन धोखाधड़ी करनेवाले नर्सिंग कॉलेज प्रशासन पर करें कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शहर के समता नगर स्थित शालोम नर्सिंग महाविद्यालय की ओर से बिना पंजीयन की उपशाखाएं खोलकर विद्यार्थियों से लाखों रुपए ऐंठकर ठगी की गई। इस कारण जहां विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। इसी के साथ उन्हें आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भीम टाइगर सेना की ओर से शिक्षाधिकारी के माध्यम से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजे ज्ञापन में की गई है।ज्ञापन कहा गया है कि, समता नगर में संस्थापक अमोल श्रीवास्तव ने शालोम नर्सिंग महाविद्यालय खोला है। इस महाविद्यालय में कई छात्र- छात्राओं ने फीस भरकर प्रवेश लिया। उसके बाद विद्यार्थियों को जानकारी मिली कि शालोम नर्सिंग महाविद्यालल में प्रवेश फुल हो गए हैं। इस कारण विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन से पूछताछ की।  इस दरम्यान उन्हंे संस्था के दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश होने की जानकारी दी गई। लेकिन पंजीयन नहीं होनेवाले महाविद्यालय में इन विद्यार्थियों के प्रवेश किए गए। स्टेट बोर्ड कानून के तहत विद्यार्थियों से कैटेगिरी के अनुसार फीस वसूली गई। 50 हजार, 80 हजार, 90 हजार से लेकर कुछ विद्यार्थियों से 1 लाख 20 हजार रुपए लिए गए। इसकी रसीद के संबंध में पूछताछ करने पर सारी राशि भरने के बाद रसीद देने की जानकारी दी गई।

इस कारण राशि भरने का किसी भी प्रकार का सबूत विद्यार्थियों के पास नहीं है। कॉलेज में प्रवेश होने की किसी भी प्रकार की ओसी व जेरॉक्स नहीं दी गयी। कॉलेज का पहचान पत्र नहीं दिया गया। विविध योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीयन नहीं होनेवाले महाविद्यालय के कागजात दिए गए। जिसे अमान्य करने के कारण विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की योजना का लाभ नहीं मिल सका। परीक्षा समीप आने पर विद्यार्थियों ने हॉल टिकट मांगा जो उन्हें नहीं मिल पाए। इस कारण विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। इसी के साथ उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है। ऐसी संस्था पर कार्रवाई करने की मांग भीम टायगर सेना ने की है।  इस समय भीम टायगर सेना के जिलाध्यक्ष विशाल रामटेके, भीम टायगर छात्र सेना के जिलाध्यक्ष अंकुश मुंजेवार, उप जिलाध्यक्ष युवराज गोलार, तहसील अध्यक्ष नयन रामटेके, शहर अध्यक्ष आदर्श सांगोले, अहमद पठान, कन्हैया उईके, पंकज लभाने, विशाल नगराले, सिद्धार्थ मेश्राम, विकास झांजाल, प्रणय थूल, पीयुष थूल, सौरभ हातोले,पलेश कुलकर्णी,सचिन भोंगाडे, प्रतीक ठोंबरे,अनिकेत गजभिये, अमित गजभिये, आसिफ शहा, अहमद पठान, संदीप वाघमारे, गोलू हाडके, बादल रामटेके, हर्षल हातोले, सूरज जगताप, शैलेश नारायण, पंकज मून, सूरज गुडे समेत अन्य उपस्थित थे।
 

Created On :   21 Jan 2023 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story