युवक को जंगल में ले जाकर की मारपीट, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बीहर सरवरिया में एक युवक को रास्ते से ही कुछ लोगों द्वारा जंगल ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में अजयगढ़ थाना पुलिस द्वारा सही ढंग से कार्यवाही नहीं होने पर पीडित युवक अपने परिवार एवं गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचा और शिकायती आवेदन सौंपकर मेडिकल चेकअप करवाकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सनद कुमार अहिरवार पिता बल्देव अहिरवार उम्र लगभग 24 वर्ष दिनांक 22 जनवरी 2023 को गन्ना पिरवाने जा रहा था तभी कुछ लोग आए और उसे जंगल की ओर ले गए जहां उनके द्वारा लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उनके द्वारा डायल १०० को इसकी सूचना दी गई।
इनका कहना है
जो मामला सामने आया है उसमें युवक का आरोपियों से पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर वाद-विवाद व मारपीट हुई है सूचना मिलने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर जांच की जा रही है।
हरि सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी अजयगढ
Created On :   25 Jan 2023 5:02 PM IST