टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा , पंजीकृत बसों के सालाना रोड टैक्स करें माफ

Taxi Transport Union wrote a letter to CM Yogi, said, waive the annual road tax of registered buses
टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा , पंजीकृत बसों के सालाना रोड टैक्स करें माफ
Taxi Transport Union टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा , पंजीकृत बसों के सालाना रोड टैक्स करें माफ
हाईलाइट
  • टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सीएम योगी को लिखा पत्र
  • कहा
  • पंजीकृत बसों के सालाना रोड टैक्स करें माफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली टैक्सी, टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स ऐसोसीएसन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश मै पंजीकृत बसों के सालना रोड टैक्स माफ करने और सारी लेट फीस (फिटनेस परमिट ) माफ करने के लिए एक पत्र लिखा।

ऐसोसीएसन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना है कि, 2020 से ही देश में लॉकडाउन लगा और करोना महामारी की वजह से स्कूल भी बंद हो गए और राज्य में टूरिस्ट आना बंद हो गए हैं।

इसके अलावा आर टी पीसीआर की रीपोर्ट जरूरी हैं वहीं, संभवित कोरोना की तीसरी लहर और अन्य सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कोई पर्यटक कहीं आना जाना नहीं चाहता। हमारी बसें लगभग 18 महीनों से पार्किं ग में खड़ी हैं। खड़ी बसों का रोड टैक्स फिटनेस इन्श्योरेन्स परमिट सब की फीस हमें देनी पड़ रही है।

एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग हमसे लेट फीस वसूल रहा है।

 

आईएएनएस

Created On :   31 Aug 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story