बीएससी एवं सीएसी प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया पर शिक्षकों ने दर्ज कराई आपत्ति
डिजिटल डेस्क,पन्ना। विगत दिवस जिला परियोजना समन्वय, जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु शिक्षकों से दिनांक ०५ अप्रैल २०२३ से ०७ अप्रैल २०२३ तक आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेश जारी किये गये थे। जिला शिक्षा केन्द्र की प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया पर शिक्षक संगठन द्वारा कार्यालय में जाकर आपत्ति प्रस्तुत की गई है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया राज्य शिक्षा केन्द्र के वर्ष 2019 के निर्देशों को आधार मानकर की जा रही है जबकि वर्ष 2022 में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बीआरसी एवं अकादमिक परियोजना समन्वयक की आयु सीमा 56 वर्ष मान्य की गई है तो बीएसी एवं जनशिक्षक की आयु सीमा 52 वर्ष क्यों की गई है तथा कार्यालय द्वारा जारी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची भी जारी नहीं की गई है। इन सभी कारणों से प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता परिलक्षित नहीं हो रही है। अत: शिक्षक संगठन ने मॉग की है कि सर्वप्रथम रिक्त पदों की सूची जारी हो तथा आयु सीमा का निर्धारण सही किया जाये एवं पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया की जाये। यदि ऐसा नहीं होता है तो शिक्षकगण न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होंगे।
Created On :   5 April 2023 10:58 AM IST