तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। संघ के आवाहन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के साथ जिले में कार्यरत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार २० मार्च से सामूहिक अवकाश पर चले गये है। तहसीदार एवं नायब तहसीलदार २२ मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेगें। तहसीदार एवं नायब तहसीदारों के अवकाश पर चले जाने से इसका असर तहसीलों में दिखाई होने लगा है। सीमांकन, नामांकन, बंटवारा आदि के कामकाज ठप पड गए है। न्यायालीन कार्य भी बंद हो गया है तहसील की स्थिति यह है कि राजस्व निरीक्षक एवं लिपिक भी अधिकारियों के अवकाश पर होने की वजह से अपना समय काट रहे है।
इसलिए तीन दिन के अवकाश पर
ेंप्रदेश में तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने का मुद्दा फरवरी से ही गरमाया हुआ है। वे चाहते हैं कि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार को लेकर आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ही निकाले ताकि जिलों में उन्हें पदोन्नति उसी तहसील पर मिले जो की गई है। इससे प्रभार के संबंध में दुविधा या दुरुपयोग नहीं होगा और अफसरों के सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचेगी। हालांकि अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई है इसलिए उन्होंने सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बनाया है।
इन मांगों को लेकर अवकाश पर रहेंगे
प्रमोशन, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने और राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांगें हैं। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बावजूद अब तक ये पूरी नहीं की गई है। इसलिए 15 मार्च को हुई कार्यकारिणी की मीटिंग में अब सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार और शुक्रवार को उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम किया जबकि शनिवार को कोई काम नहीं किया। इसके बाद सोमवार २० मार्च से सामूहिक अवकाश पर चले गए है।
इनका कहना है
अश्वासन मिला है पर संघ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आयी है की वापसी हो सके जब तक संघ जानकारी न दे तब तक कुछ कह पाना संभव नहीं हैं।
श्रीमति कोमल सिंह
तहसीलदार शाहनगर पन्ना
Created On :   23 March 2023 12:50 PM IST