भाई से मतभेद पर बोले तेजस्वी- तेजप्रताप मेरे भाई और गाइड हैं, हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं

Tejashwi Yadav calls brother Tej Pratap his guide, dismisses rumours of rift
भाई से मतभेद पर बोले तेजस्वी- तेजप्रताप मेरे भाई और गाइड हैं, हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं
भाई से मतभेद पर बोले तेजस्वी- तेजप्रताप मेरे भाई और गाइड हैं, हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं

डिजिटल डेस्क, पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बयानबाजी से परिवार में अंदरूनी घमासान जारी है.  इस बीच छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने आपसी मतभेद की अटकलों को खारिज किया है. तेजस्वी ने कहा है कि बड़े भाई तेज प्रताप ने जो भी बातें कही थी वो पार्टी को मजबूत करने के लिए कही थी।

बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी ने कहा, "यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि तेज प्रताप जी ने पार्टी को मजबूत करने को लेकर बात की है। उन्होंने 2019 के लोकसभा और 2020 के बिहार विधानसभा से पहले पार्टी को एकजुट और मजबूत बनाने की बात की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तेजस्वी कलेजे का टुकड़ा है। वह मेरे भाई और गाइड हैं।"

उन्होंने कहा, "सभी लोग पार्टी को मजबूत करने को लेकर काम कर रहे हैं। हमें शिक्षा में जारी असंगतियों पर फोकस करना होगा कि कैसे स्टूडेंट्स को 35 में से 38 नंबर मिल जाते हैं। प्रदेश में 44 लड़कियों का रेप कैसे हो जाता है। अगर आप इन सब बातों को इग्नोर करेंगे तो बिहार को इससे कोई फायदा नहीं होगा।"

बता दें कि शनिवार को तेज प्रताप के नाम से ट्वीट में लिखा गया, "मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछ "चुगलों" को कष्ट है कि कहीं मैं किंगमेकर न कहलाऊं।" इस ट्वीट से कयास लगाए गए कि उनके और तेजस्वी के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है।

बाद में इसी मुद्दे पर बात कहते हुए तेज प्रताप ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, "पार्टी के लोग मेरा फोन नहीं उठाते हैं और कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की ओर से कहा गया है। मेरे और मेरे भाई के बीच में कोई मतभेद नहीं है। हमें उन तत्वों को पार्टी से निकालना होगा, जो हमें तोड़ना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि सीनियर नेता ऐसे लोगों को पहचानें और उनको बाहर करें।" 

 

 

Created On :   10 Jun 2018 8:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story