कलेक्‍टोरेट परिसर में कक्ष किराये पर देने हेतु निविदाएं आमंत्रित!

Tenders are invited for renting a room in the Collectorate premises!
कलेक्‍टोरेट परिसर में कक्ष किराये पर देने हेतु निविदाएं आमंत्रित!
कलेक्‍टोरेट परिसर में कक्ष किराये पर देने हेतु निविदाएं आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में स्थित एक कक्ष क्रमांक-02 (स्‍टेट बैंक एटीएम के पास) आगामी 3वर्षो के लिये किराये पर दिया जाना है।

यह निविदा जारी कर उक्‍त कक्ष में फोटो कॉपी, स्‍टेशनरी दुकान, एटीएम , एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क संचालन हेतु इच्‍छुक व्‍यक्यिों से प्रतिमाह की दर आमंत्रित की गई है।

इस हेतु कलेक्‍टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-11 में 30 जून 2021 को सायं 4 बजे तक कार्यालयीन समय में कलेक्‍टोरेट नीमच में निविदा प्रस्‍तुत कर सकते है।

कक्ष आवंटित करने हेतु निर्धारित शर्तो का पालन करना अनिवार्य होगा। विस्‍तृत जानकारी कलेक्‍टर कार्यालय नीमच की जिला नाजीर शाखा से प्राप्‍त की जा सकती है।

Created On :   12 Jun 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story