- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- लोक अदालत में सबसे अधिक प्रकरण...
लोक अदालत में सबसे अधिक प्रकरण निराकृत करने वाली खण्डपीठ के न्यायाधीश श्री असलम देहलवी एवं कर्मचारियों को प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया सम्मानित!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में 11 सितम्बर, 2021 को नीमच जिले में आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 449 प्रकरण का निराकरण हुआ है। नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठ क्रमांक 06 में सबसे अधिक 121 प्रकरण उक्त लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हुये है। जिसके पीठासीन अधिकारी व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्री मोहम्मद असलम देहलवी थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के कार्यालय में सोमवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता ने श्री मोहम्मद असलम देहलवी एवं उनके स्टॉफ मेम्बर को उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया और आगे भी इसी प्रकार उत्साह से लोक अदालत में कार्य करते रहने के लिये प्रोत्साहित किया।
जिले में 11 सितम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में श्री देहलवी की खण्डपीठ में 101 चैक अनादरण, 12 आपराधिक शमनीय प्रकरण, 08 अन्य व्यवहार वाद, सहित कुल 121 लंबित प्रकरणों का निराकरण हुआ है। उल्लेखनीय है, कि जिले में 10 जुलाई, 2021 को आयोजित पिछली लोक अदालत में कुल 332 प्रकरण का निराकरण हुआ था, जबकि 11 सितम्बर की लोक अदालत में इससे 35 प्रतिशत अधिक कुल 449 लंबित प्रकरणों का निराकरण अधिक वर्षा से प्रभावित होने के बावजूद हुआ, जो जिला नीमच के लिये एक रिकार्ड उपलब्धि है। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता ने उक्त उपलब्धि हासिल करने के लिये जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, अधिवक्तागणों, न्यायाधीशगणों एवं कर्मचारीगणों को बधाई दी एवं उनके सहयोग के लिये धन्यवाद प्रेषित किया है।
Created On :   14 Sept 2021 2:47 PM IST