ब्‍लेक फंगस से बचाव व सुरक्षा के लिए मधुमेह के रोगी शुगर लेवल नियंत्रित रखे कलेक्‍टर ने ली चिकित्‍सकों की बैठक!

ब्‍लेक फंगस से बचाव व सुरक्षा के लिए मधुमेह के रोगी शुगर लेवल नियंत्रित रखे कलेक्‍टर ने ली चिकित्‍सकों की बैठक!
ब्‍लेक फंगस से बचाव व सुरक्षा के लिए मधुमेह के रोगी शुगर लेवल नियंत्रित रखे कलेक्‍टर ने ली चिकित्‍सकों की बैठक!

डिजिटल डेस्क | नीमच ब्‍लेक फंगस से सुरक्षा एवं बचाव के लिए कोविड संक्रमित व्‍यक्ति बगैर विशेषज्ञ चिकित्‍सक की सलाह के स्‍टेराईड ना ले। मधुमेह के रोगी अपना शुगर लेवल नियंत्रित रखे। यह बात कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में ब्‍लेक फंगस से बचाव व सुरक्षा के लिए आई.एम.ए. चिकित्‍सकगणों और शासकीय चिकित्‍सकों की बैठक में चर्चा के दौरान कही गई। आईएमए के अध्‍यक्ष डॉ.अशोक जैन ने कहा कि कोविड के मरीज अपने स्‍वयं से दवाईयां ना ले। विशेषज्ञ चिकित्‍सक से ही इलाज करवाये।

विशेषज्ञ चिकित्‍सक की सलाह पर ही आवश्‍यकतानुसार स्‍टेराईड ले। मधुमेह के रोगी नियमित अंतराल पर अपना शुगर लेवल चेक करवाते रहे और शुगर लेवल को नियंत्रित रखे। ब्‍लेक फंगस से सुरक्षा व बचाव के लिए जरूरी है, कि विशेषज्ञ चिकित्‍सक से ही ईलाज करवाये और शुगर लेवल नियंत्रित रखे। कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने कहा कि कोविड से ठीक हो चुके मरीजों के काल सेंटर से ब्‍लड शुगर की जांच कराने व शुगर लेवल नियंत्रित रखने हेतु मार्गदर्शन दिया जावेगा।

प्रायवेट अस्‍पतालों से डिस्‍जार्च करने समय भी ब्‍लड शुगर की जांच की जायेगी। यह सुनिश्चित किया जाये कि स्‍टेराईड का उपयोग अस्‍पतालों में ही हो और दवाई की दुकानों से भी स्‍टेराईट विशेषज्ञ चिकित्‍सक की ईलाज पर्ची पर ही दी जायेगी। कलेक्‍टर ने कहा कि ब्‍लेक फंगस की रोकथाम व बचाव के लिए निजी चिकित्‍सकों से बैठक में चर्चा की गई है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा.अनिल दुबे, डा.अशोक जैन, डा.सिद्धी वर्धन चौरडिया, श्री जम्‍बू कुमार जैन, डॉ. मनीषी मेहता, डा.मिथुल चमडिया, गोमाबाई नेत्रालय के डॉ.परवेज मंसूरी भी उपस्थित थे।

Created On :   18 May 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story