बजट पर आयुक्त ने जनता से मांगे सुझाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर पालिका का आगामी वित्तीय वर्ष का बजट संभवत: अगले महीने पेश होगा। जनताभिमुख बजट तैयार करने की दृष्टि से मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नागरिकों से सुझाव मांगे हैं। बजट में सार्वजनिक समस्याओं के लिए निधि का प्रावधान किया जा सके, इस उद्देश्य से मनपा में यह अभिनव प्रयोग किया जा रहा है।
मनपा आयुक्त ने बताया कि जल्द ही मनपा का बजट जनता के सामने होगा। बजट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। नागरिकों की संकल्पना व सुझाव को लेकर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। नागरिकों को उनके क्षेत्र में किस विकास कार्य की आवश्यकता है, यह जानने के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। प्राप्त सुझावों का आकलन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
सार्वजनिक हित में होगा
मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी विलीन खड़से ने बताया कि बजट में प्रमुख समस्याओं का निराकरण करने के लिए निधि का प्रावधान किया जाएगा। नागरिकों से मांगे गए सुझाव सार्वजनिक हित में होना अपेक्षित है। शहर का सौंदर्यीकरण की दृष्टि से विविध उपाय योजना, सड़क, बिजली, पानी, परिवहन व्यवस्था में सुधार, आय के स्रोत बढ़ाने के उपाय, जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील प्रशासन की दृष्टि से अमल में लाने योग्य सुझाव दिए ज
Created On :   8 Feb 2023 4:23 PM IST