जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए 13 जुलाई को निकाला जाएगा ड्रॉ

The draw for the Zilla Parishad and Panchayat Samiti elections will be held on July 13
जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए 13 जुलाई को निकाला जाएगा ड्रॉ
अमरावती जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए 13 जुलाई को निकाला जाएगा ड्रॉ

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिला परिषद व उसके अंतर्गत आनेवाली पंचायत समितियों के चुनाव के लिए आरक्षण ड्रॉ निकालने के आदेश राज्य चुनाव आयोग ने दिए हैं। जिससे अमरावती जिला परिषद के 66 सर्कल और उसके अंतर्गत आनेवाली 132 पंचायत समितियों के लिए आरक्षण का ड्रॉ निकाला जाएगा।  राज्य चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार गुरुवार 7 जुलाई को अनुसूचित जाति महिला व अनुसूचित जनजाति महिला व सर्वसाधारण महिला के आरक्षण ड्रॉ की अधिसूचना जिलाधिकारी द्वारा जाहिर की जाएगी। उसके बाद जिला परिषद के 66 सर्कल के लिए आरक्षण का ड्रॉ 13 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय में निकाला जाएगा और उसी दिन पंचायत समिति के निर्णायक 132 गणों के लिए संबंधित तहसील कार्यालय में

आरक्षण का ड्रॉ निकाला जाएगा। 
15 जुलाई को आरक्षण के प्रारूप अधिसूचना जारी होगी और प्रारूप आरक्षण सूची पर 15 से 31 जुलाई तक आपत्ति व सुझाव मंागे गए हैं।  25 जुलाई को आरक्षण ड्रॉ की रिपोर्ट तथा ड्रॉ पर प्राप्त आपत्ति व सूचनाएं अभिप्राय समेत राज्य चुनाव आयोग को भेजे जाएंगे, वहीं 2 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय में जिला परिषद व पंचायत समिति के आरक्षण की अंतिम सूची घोषित की जाएगी।

Created On :   6 July 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story