सपना हुआ साकार, सज-धजकर रवाना हुई छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन - केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ मुरुगन ने छिंदवाडा़-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

सपना हुआ साकार, सज-धजकर रवाना हुई छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन - केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ मुरुगन ने छिंदवाडा़-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
छिंदवाड़ा की जनता को मिली राहत सपना हुआ साकार, सज-धजकर रवाना हुई छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन - केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ मुरुगन ने छिंदवाडा़-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा के प्लेटफार्म नंबर एक से हरी झंडी दिखाते ही आठ सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ और छिंदवाड़ा-नैनपुर टे्रन यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस ऐतिहासिक पल के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी और उनका स्वागत किया। ट्रेन में सवार यात्री खुश थे क्योंकि लंबे इंतजार के बाद उन्हें ट्रेन की सौगात मिली है।

सोमवार दोपहर 12.30 बजे रीवा में पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से वर्चुअल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई दी जबकि रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा के प्लेटफार्म नंबर एक में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ एल मुरूगन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके  अलावा रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की भी सौगात मिली है। इस दौरान पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, महापौर विक्रम आहके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, डीआरएम नमिता त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

हमारी सरकार ने रेलवे के लिए बहुत काम किया- केन्द्रीय मंत्र

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। छिंदवाड़ा से नैनपुर और रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत हो रही है, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। पीएम-सीएम की सरकार मिलकर काम कर रही है और हमारी सरकार ने रेलवे के लिए बहुत काम किया है। इस क्षेत्र के लिए अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ब्राडगेज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।

रामविलास पासवान जब रेल मंत्री थे तब पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा ने गोंदिया, छिंदवाड़ा, सिवनी मंडला फोर्ट के लिए भूमिपूजन किया था। आज यह ब्राडगेज बनकर तैयार है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार सबका साथ सबका प्रयास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है।

छिंदवाड़ा-मंडलाफोर्ट ब्राडगेज परियोजना पर एक नजर:
लंबाई: 186 किलोमीटर
लागत: 1504 करोड़

 

Created On :   24 April 2023 4:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story