- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नेशनल लोक अदालत के संबंध में...
नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न 11 सितम्बर को है आगामी नेशनल लोक अदालत!
डिजिटल डेस्क | नीमच म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशनुसार जिले में 11 सितम्बर, 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से हो सके, इसलिए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर.भवन के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में जिला तथा तहसील मुख्यालय पर पदस्थ न्यायाधीशगणों की बैठक ली गई। तहसील मुख्यालयों के न्यायिक अधिकारीगण वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुये।
बैठक के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर, लोक अदालत में रैफर किये जाने वाले प्रकरणों में पक्षकारों को शीघ्र ही सूचना पत्र जारी करने तथा प्रकरणों के पक्षकारों एवं उनके अधिवक्तागण से चर्चा कर अधिक से अधिक प्रीसिटिंगो का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। बैठक में न्यायालयों में पेशी के दौरान राजीनामा योग्य प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरण के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताने और अपने प्रकरण का निराकरण लोक आदलत में राजीनामा के माध्यम से कराने के लिए प्रेरित करने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण नेशलन लोक अदालत के माध्यम से करवाने के सार्थक प्रयास करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री संजय कुमार जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगश बंसल भी उपस्थित थे।
Created On :   30 July 2021 2:07 PM IST