अनाप-शनाप पानी के बिल उड़ा रहे लोगों के होश

The senses of the people who are blowing water bills indiscriminately
अनाप-शनाप पानी के बिल उड़ा रहे लोगों के होश
नागपुर अनाप-शनाप पानी के बिल उड़ा रहे लोगों के होश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के जलप्रदाय विभाग ने पानी का अनाप-शनाप बिल भेजकर नागरिकों के होश उड़ा दिए। 9 महीने का बिल 10 से 15 हजार रुपए भेजा गया है। जलप्रदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता से शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होने से नागरिक अपने-आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।
कोई समाधान नहीं : पानी के भारी-भरकम बिल की कहानी हुडकेश्वर के दुबे नगर की है। नागरिकों ने बताया कि पहले हर तीन महीने में 250 से 300 रुपए बिल आता था। साल भर में एक बार मीटर रीडिंग लेकर एक साथ 9 महीने का बिल भेजा गया है। बिल की रकम देखकर होश उड़ गए। 10 से 15 हजार बिल आया है। जलप्रदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता से मिलकर शिकायत की गई, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जोन कार्यालय में शिकायत करने पर कहा गया कि बिल वितरण के लिए एजेंसी नियुक्त की गई है। एजेंसी ने दो साल से बिल नहीं निकाले। एक साथ दो साल का बिल भेजा गया है। इसलिए रकम बढ़कर आई है। जलप्रदाय विभाग अपनी गलती का ठीकरा नागरिकों के माथे पर फोड़कर भेजा गया बिल सही ठहराने की कोशिश कर रहा है। अनाप-शनाप बिल की शिकायत के संबंध में जलप्रदाय विभाग की कार्यकारी अभियंता श्वेता बैनर्जी से संपर्क करने पर प्रतिसाद नहीं मिला।
मनमाने बिल से परेशान : दुबे नगर, प्लॉट नंबर 15 के निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी चंद्रकांत लोणारे ने बताया कि 13 अप्रैल को पानी का बिल मिला। 9 महीने का बिल 14 हजार 3 रुपए भेजा गया है। साल भर में मीटर रीडिंग लेने कोई नहीं आया। मनपा के जलप्रदाय विभाग ने मनमाना बिल भेजकर परेशानी में डाल दिया है।
 

Created On :   20 April 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story